WHICH | Learn English Grammar a to z

WHICH

WHICH(INTERROGATIVE DETERMINER)
(1)जब हम WHICH का प्रयोग INTERROGATIVE DETERMINER के रूप में करते है तो यह किसी NOUN के ठीक पहले आता है उसी तरह से जिस प्रकार WHAT आया है पिछले अध्ध्याय में | यहाँ WHICH का प्रयोग तब करते है जब किसी ज्ञात समुह में से किसी व्यक्ति,वस्तु इत्यादि के बारे में कोई बात पूछी जाए | ऐसे में WHICH का हिंदी अर्थ कौन सा  या कौन सी  अथवा किस होगा | WHAT की तरह WHICH+NOUN को भी हम SUBJECT या OBJECT बना सकते है|  जब यह SUBJECT बनकर आए तो इसके बाद VERB इत्यादि को रखते है पर जब यह OBJECT बनकर आता है तो इसके तुरंत बाद हम SUBJECT तथा VERB के अनुसार सहायक क्रिया को रखते है और फिर SUBJECT तथा मुख्य क्रिया इत्यादि को रखा जाता है |       
WHICH +NOUN AS A SUBJECT 
STR:- WHICH+NOUN+VERB+O.W

WHICH +NOUN AS AN OBJECT 
STR:- WHICH+NOUN+HELPING VERB+SUBJECT +VERB +O.W 
जैसे:- WHICH PLACE IN THIS COUNTRY IS THE MOST BEAUTIFUL?
इस देश में कौन सा जगह सबसे खुबसूरत है?
जैसे:- WHICH CHAPTER DID YOU NOT UNDERSTAND IN THIS BOOK?
इस किताब में तुम कौन सा अध्ध्याय नहीं समझे?
जैसे:- आप यहाँ किस व्यक्ति को जानते है?
जैसे:- वह किस विषय को इस समुह में से चुनी हैं?
जैसे:- किस काम को आप पसंद किए इन विकल्पों में?
जैसे:- आप किस किताब को लेंगे इस समुह में से?

(2) WHICH+NOUN को हम किसी PREPOSITION का भी OBJECT बना सकते है | ऐसे में PREPOSITION को हम या तो WHICH के ठीक पहले रखते है या फिर SENTENCE के अंत में शेष सारी प्रक्रिया एक सी है | 
STR:- PREPOSITION+WHICH+NOUN+HELPING VERB +SUBJECT+VERB+O.W 
जैसे:- IN WHICH CLASS DID HE READ?
किस  कक्षा में वह पढ़ता है?
जैसे:- किस दिशा में वे लोग भागे?
जैसे:- किस ताखे पर तुम वह किताब रखे हो?
जैसे:- वह किस विषय में सबसे अधिक अंक प्राप्त किया है?
जैसे:- तुम यह किस व्यक्ति पर यह आरोप डालते हो?
जैसे:- वह इस समय किस शहर में रहते है?

WHICH (AS AN INTERROGATIVE PRONOUN)
(1)जब हम WHICH को INTERROGATIVE PRONOUN के रूप में लेते है तो यह अकेला आता है और फिर इसके बाद हम OF+PLURAL NOUN या PRONOUNको रखते है,जहा OF का हिंदी अर्थ में से  होता है| यहा भी इस प्रकार किसी दिए गए समुह में से चयन की बात होती है| यहाँ भी हम WHICH को SUBJECT या OBJECT के रूप में उसी प्रकार रख सकते है जिस प्रकार हम ऊपर इसका प्रयोग किए है|
STR:- WHICH+OF+PLURAL NOUN/PRONOUN+VERB+O.W
STR:- WHICH+OF+PLURAL NOUN/PRONOUN+HELPING VERB+SUBJECT+VERB
जैसे:- WHICH OF YOU WAS THERE AT THAT TIME?
तुम में से कौन वहाँ थे उस समय?
जैसे:- हम में से कौन वहाँ जा रहा है?
जैसे:- तुम में से किसने यह खतरा उठाया है?
जैसे:- इन सवालों में से किसे तुम हल नहीं कर सके?
जैसे:- इन वस्तुनिष्ठ प्रश्नों में से कौन सबसे मुश्किल है?
जैसे:- वह कई किताब प्रकाशित किए किसे आप अब तक पढ़े है?

WHICH (AS A RELATIVE PRONOUN )
(1)WHICH का प्रयोग जब RELATIVE PRONOUN के रूप में करते है तो हम इसके ठीक पहले किसी शब्द का प्रयोग करते है जो इसका ANTECEDENT कहा जाता है | यहाँ ANTECEDENT कुछ खाश किस्म का होता है अर्थात वह निर्जीव वस्तु होता है या छोटे जानवर पक्षी इत्यादि होते है या फिर कोई शिशु जिसका लिंग ज्ञात न हो | यहाँ WHICH का हिंदी अर्थ जो ,जिसने ,जिसे  होता है | जैसा की हमे पीछे भी ज्ञात है की ANTECEDENT वह शब्द होता है जिसकी खाशियत की चर्चा हम RELATIVE CLAUSE के अंतर्गत करते है और इस प्रकार अपने ही तरह के अन्य वस्तु इत्यादि से ANTECEDENT अलग हो जाता है और फिर इस RELATIVE CLAUSE जिसकी शुरुआत WHICH से होती है में उन बातों को रखने के उपरांत अंत में जो बातें VERB इत्यादि के जरिए सुचित की जाती है और जो ANTECEDENT के साथ जुड़ा होता है उसका प्रयोग करते है जिसे ENGLISH में PREDICATE और हिंदी में विधेय कहते है| 
STR:- ANTECEDENT+WHICH+VERB+O.W+VERB+OBJECT.     
जैसे:- THE BOOK WHICH IS IN A RED COVER IS A NOVEL?
वह किताब जो लाल जिल में है एक उपन्यास है?
जैसे:- वह बात जो मेरे दिमाग में थी मैंने उसे कह दिया?
जैसे:- वह चिंता जो तुम्हें सता रही है मामुली है ?
जैसे:- वह कोशिश जो हो रही है अंत में रंग लाएगी?

(2) हम ANTECEDENT +WHICH CLAUSE को SENTENCE में सबसे पहले रखे है आवश्यकतानुसार | इसे बाद में भी रखा जा सकता है पर अभी हमें WHICH CLAUSE में WHICH के बाद कोई VERB न रखकर किसी NOUN या PRONOUN का प्रयोग करना है तब उसके बाद VERB का प्रयोग करना होगा | यहाँ भी ANTECEDENT +WHICH CLAUSE को SENTENCE में आवश्यक्तानुसार पहले या बाद में रखा जा सकता है | जब WHICH के बाद NOUN या PRONOUN आता है SUBJECT बनकर तो WHICH OBJECT होता है उस VERB का जो WHICH CLAUSE में आता है | 
STR:- ANTECEDENT+WHICH+NOUN/PRONOUN+VERB+O.W+VERB+O.W.
जैसे:- THE PEN WHICH YOU ARE USING IS AN AMPORTED PEN.
वह कलम जिसका तुम इस्तेमाल कर रहे हो आयतित कलम है | 
जैसे:- वह बात जो वह कह रहे थे सर्वमान्य है | 
जैसे:- वह परेशानि जो आप झेले अब जरूर खत्म हो जाएगी | 
जैसे:- वह सोच जो तुम पाल रखे हो गलत है | 
जैसे:-वह जिम्मेदारी जो मैं निभा रहा हुँ मैं उसे निभाता रहुँगा | 

SHARE

Toufique Hasan

Hi.I am toufique and I am admin of this blog.

  • Image
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment