WHO | Learn English Grammar a to z

WHO

WHO(INTERROGATIVE PRONOUN)
(1)WHO का प्रयोग जब हम करते है INTERROGATIVE PRONOUN के रूप में तो यह व्यक्ति को सुचित करता है अर्थात यह व्यक्ति के बारे में सवाल पुछने के लिए प्रयुक्त होता है | ऐसे में WHO का हिंदी अर्थ होगा :- कौन  या किसने  या किसको  | WHO को हम SUBJECT या OBJECT दोनों रूपों में रखते है | जब यह SUBJECT बनकर आए तो इसके तुरंत बाद VERB का प्रयोग करते है चाहे वह सहायक क्रिया हो या मुख्य क्रिया और फिर अन्य शब्द रखे जाते है | 
STR:- WHO+VERB+0.W
जैसे:- WHO DID THIS WORK ?
कौन इस काम को किया ?
पर जब WHO का प्रयोग OBJECT के रूप में हो तो WHO को सबसे पहले तो रखते है पर उसके तुरंत बाद SUBJECT तथा TENSE के अनुसार सहायक क्रिया को रखकर SUBJECT का प्रयोग करते है और फिर मुख्य क्रिया को रखा जाता है | यहाँ WHO मुख्य क्रिया का ही OBJECT होता है | 
STR:- WHO+HELPING VERB+SUBJECT+VERB+O.W
जैसे:- WHO HAVE YOU CALLED HERE?
आप किसे यहाँ बुलाए है ?
जैसे:- आप किसे वह काम दे रहे है ?
जैसे:- तुम वहाँ किनसे मिले ?
जैसे:- वह किसे इस पद पर नियुक्त करना चाहते है ?
जैसे:- वह किसको आमंत्रिक नहीं की है इस अवसर पर ?
जैसे:- आप किनसे यहाँ मिलना चाहते है ?


WHO(AS AN OBJECT TO A PREPOSITION)
(1) हम ऊपर यह देख चूँके है की WHO OBJECT भी बन सकता है ,जैसा कि वह किसी VERB का OBJECT बना है | लेकिन वास्तव में WHO को OBJECT बनाने के लिए इसका रूप परिवर्तन करना होता है और इस प्रकार WHO को WHOM में बदलना होता है ,भले ही यह किसी VERB का OBJECT बनकर आए या PREPOSITION का | वैसे हम WHO को भी OBJECT बना सकते है इसी स्वरूप में ,पर WHO का यह स्वरूप INFORMAL ENGLISH अर्थात अनऔपचारिक अंग्रेजी  साधारण अंग्रेजी में संभव होता है | यदि हम FORMAL ENGLISH अर्थात औपचारिक अंग्रेजी की बात करें तो हम वहाँ WHOM को ही बेहतर मानते है और इस प्रकार चाहे वह VERB का OBJECT बनकर आए या PREPOSITION का WHOM ही बेहतर होता है| लेकिन जब यह किसी PREPOSITION का OBJECT बनकर आता है तो PREPOSITION को हम WHOM के पहले रखते है |लेकिन जब PREPOSITION के साथ WHO को ही हम रखना चाहे तो PREPOSITION को WHO के पहले न रखकर SENTENCE के अंत में रखते है | 
STR:- PREPOSITION+WHOM+HELPING VERB+SUBJECT+VERB+O.W 
जैसे:- WITH WHOM ARE YOU GOING?
OR
WHO ARE YOU GOING WITH?
किनके साथ तुम जा रहे हो ?
जैसे:- किनके लिए आप यह तोहफा लाए है ?
जैसे:-किनके पर वह यह आरोप लादते है ?
जैसे:- तुम इस तस्वीर में किनके पीछे खड़े हो ?
जैसे:- आप अभी किनके बारे में बात कर रहे थे ?
जैसे:- वह किनसे यह कला सीखे है ?

WHO(AS A RELATIVE PRONOUN)
(1) जब हम WHO का प्रयोग RELATIVE PRONOUN के रूप में करते है तो इसके पहले जो ANTECEDENT आता है वह व्यक्ति सुचक होना चाहिए और इस प्रकार यहाँ WHO का हिंदी अर्थ जो  होता है | यहाँ भी हम WHICH की तरह WHO को DEFINING तथा NON-DEFINING SENSE में रख सकते है और WHICH की तरह ही RELATIVE PRONOUN को हटाया जा सकता है | जब DEFINING SENSE में WHO का प्रयोग OBJECT के रूप में हो तो इसे हम हटा देते है ,लेकिन NON-DEFINING SENSE में हम WHO का प्रयोग SUBJECT के रूप में हो तो किसी भी तरह से इसे नहीं हटाया जा सकता है | अतः यहाँ हम यही प्रयाश करे जहां कहि भी WHO का प्रयोग होता है नियम के अनुसार उसे वहाँ रखा जाए और जहाँ DEFINING SENSE के अनुसार इसे लुफ्त करना हो तो इसे लुफ्त कर देंगे | 
जैसे:-  THE BOY YOU SEE THERE IS HIS BROTHER?
वह लड़का जिसे आप वहाँ देख रहे है उसका भाई है ?
जैसे:- RAJU,WHOM YOU KNOW WORKS IN FACTORY?
राजु जिन्हें आप जानते है कारखाने में काम करते है ?
जैसे:- THE MAN WHO IS COMING WAY IS NOT MY FRIEND?
वह आदमी जो इधर आ रहे है मेरे मित्र नहीं है ?
जैसे:- क्या तुम अशोक से मिले जो उस दफ्तर में एक कर्मचारी है | 
जैसे:- आशा जिसे मैं जनता हुँ आपसे भी परिचित है | 
जैसे:- क्या आप उस बच्चे को दाखिल कर लिए जिसे उसकी माँ लाई थी | 
जैसे:-  वह व्यक्ति जिन्हें आप बुलाए थे कुछ देर पहले आए | 
जैसे:- वह आदमी जो परिश्रमी होता है अंततः सफल होता है |  

(2)हम WHO का प्रयोग PREPOSITION के साथ भी कर पाते है ,जहाँ WHO PREPOSITION का OBJECT होता है | ऐसे में WHO को WHOM में बदलकर उसके ठीक पहले PREPOSITION का प्रयोग करेंगे ,पर यदि WHO DEFINING SENSE में हो तो हम इस RELATIVE CLAUSE के अंत में PREPOSITION को रखते है | वैसे अन्य सारी बातें एक सी है | 
जैसे:- SWAMI VIVEKAND,IN WHOM THE WORLD STILL TRUSTS WAS AN EPOCH MAKER.
स्वामी विवेकानंद जिन पर दुनिया आज भी आस्था रखती है एक युक्त पुरुष थे | 
जैसे:- HAVE YOU SEEN THAT BOY,HE HAS GONE WITH?
क्या तुम उस लड़के को देखें हो जिसके साथ वह गया है | 
जैसे:- क्या तुम उस बच्चे को नहीं लाए यहाँ जिसके लिए मै यह कपड़े खरीदा था | 
जैसे:- वो लोग जिनसे आप कभी मदद नहीं पा सकते है केवल अपनी खातिर जीते है | 
जैसे:-क्या सुनीता जिसपर तुम यह जिम्मेदारी डाले थे उसे पूरी की | 
जैसे:- वो कर्मचारी जिनके बारे में आप बात कर रहे थे भ्रष्टाचार में लीन है | 
जैसे:- प्रधानमंत्री जिनपर से लोग अब विश्वास खो चुके है शायद ही अपने बल बुटे पर इस बार सरकार का गठन कर सकते है |            


WHOEVER(RELATIVE PRONOUN )
(1) WHOEVER का हिंदी अर्थ होता है जो भी  या जो कोई भी | यह व्यक्ति को सुचित करता है | यदि हम RELATIVE PRONOUN की बात करते है तो इसके ठीक पहले एक ANTECEDENT भी आता है ऐसा माना जाता है ,लेकिन WHOEVER के साथ ANTECEDENT नहीं रहता है और इसके पीछे यही कारण है कि WHOEVER में पहले से ही एक ANTECEDENT जुड़ा होता है और यदि हम इस बात को समझना चाहें तो WHOEVER का ENGLISH MEANING होगा ANYONE WHO /WHOM  जहाँ WHO या WHOM का ANTECEDENT ANYONE होता है |हम विगत में WHAT के अंतर्गत WHATEVER पढ़े है और WHICH के अंतर्गत WHICHEVER | उन दोनों के बारे में भी ANTECEDENT को लेकर वही बात है | चुंकि WHICHEVER तथा WHATEVER दोनों ही वस्तु या चीज को दर्शाता है | इसलिए उसका ANTECEDENT ANYTHING होगा | अतः उसे हम ENGLISH में इस प्रकार रुपांतरिक करेंगे | जैसे:- ANYTHING WHICH 
हम आवश्यकतानुसार WHOEVER वाले हिस्से को SENTENCE में पहले या बाद में रख सकते है | 
जैसे:- WHOEVER HAS SAID SO HAS TOLD A LIE?
जो भी ऐसा कहा है झुठ बोला है | 
जैसे:- जो भी यह काम किया है दोषी है | 
जैसे:- जिस किसी ने भी तुम्हें छला है वह भी छला जाएगा | 
जैसे:- जिस किसी को भी तुम जानते हो ,तुम उससे यह बात क्यों नहीं पुछते ?
जैसे:- जिस किसी को भी मैंने आमंत्रिक किया है क्या आप उन्हें जानते है ?            
                       
SHARE

Toufique Hasan

Hi.I am toufique and I am admin of this blog.

  • Image
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment