WHEN | Learn English Grammar a to z

WHEN

WHEN(INTERROGATIVE ADVERB)
(1)यहाँ INTERROGATIVE ADVERB के रूप में यह एक प्रश्नवाचक शब्द बनकर आता है जब इसका अर्थ होता है कब  | 
STR:- WHEN+HELPING VERB+SUBJECT+VERB+O.W  
जैसे:- WHEN HAVE COME HERE?
तुम यहाँ कब आए हो ?
जैसे:- वह कब यहाँ से प्रस्थान कर रहे है ?
जैसे:- तुम कब यह बात सुने ?
जैसे:- बच्चे कब स्कुल के लिए निकले है ?
जैसे:- वह कब मुझसे मिलना चाहते है ?

WHEN(AS A RELATIVE ADVERB)
(1)जब भी RELATIVE WORD की बात होती है हम इसके ठीक पहले एक ANTECEDENT का प्रयोग करते है | यहाँ चुँकि WHEN समय सूचक शब्द होता है ,अतः WHEN के पहले जो ANTECEDENT आएगा वह भी समय सुचक होगा ,जब हम WHEN का हिंदी अर्थ जब  पाते है | 
पहले हम इस नियम को पढ़ चूंके है कि यदि किसी SENTENCE में दो खण्ड आते है और दोनों खण्डों में FUTURE TENSE होता है तो SUBORDINATE CONJUNCTION वाले खण्ड में PRESENT TENSE का प्रयोग किया जाता है और मुख्य उपवाक्य में FUTURE TENSE को रखते है ,लेकिन यहाँ ऐसी कोई बात नहीं होगी | यदि दोनों खण्डों में यहाँ FUTURE TENSE हो तो ENGLISH के दोनों उपवाक्यों में भी FUTURE TENSE होगा | वैसे भी WHEN यहाँ कोई SUBORDINATE CONJUNCTION नहीं है ,बल्कि एक RELATIVE ADVERB है | बाद के चरण में जब WHEN को CONJUNCTION के रूप में लाएँगे तो वह SUBORDINATE CONJUNCTION के रूप में ही आएगा और इस प्रकार वहाँ वह नियम लागु होगा | 
जैसे:- IN THE EVENING WHEN I HAVE FREE I CAN DISCUSS THIS MATTER WITH YOU. 
शाम को जब मैं खाली रहता हुँ मैं आपके साथ इस बारे में विचार-विमर्श कर सकता हुँ | 
आवश्यकतानुसार हम ANTECEDENT सहित इस RELATIVE CLAUSE को SENTENCE में पहले या बाद में रख सकते है | 
जैसे:- YOU CAN COME TO ME AT FOUR O' CLOCK WHEN I WILL GO THERE WITH YOU. 
आप मेरे पास चार बजे आइए जब मैं आपके साथ वहाँ जाऊँगा | 
जैसे:- सुबह जब मैं निकल रहा था वह कुछ लोगों के साथ वहाँ आए | 
जैसे:- क्या तुम सोमवार को कहि जा रहे हो जब तुम्हारे साथ तुम्हारा परिवार भी जाएगा | 
जैसे:- वह कल मुझे फोन किए जब मैं अपने कमरे में बैठा था | 
जैसे:- क्या आप पड़सों आएँगे जब आप मेरे साथ वहाँ चलेंगे | 


WHEN(AS A CONJUNCTION)
(1)जब हम WHEN का प्रयोग CONJUNCTION के रूप में करते है तो उस समय इसका हिंदी अर्थ होता है :- तब जब  या उस समय जब  | 
यहाँ यह CONJUNCTION होने के चलते अपने पहले कोई ANTECEDENT जैसा शब्द नहीं लेगा जो समय को दर्शाए ,बल्कि हम WHEN के अर्थ में ही ANTECEDENT का अर्थ समाहित पाते है | अतः हम WHEN के पहले कोई समय सुचक शब्द नहीं डालेंगे | WHEN एक SUBORDINATE CONJUNCTION है यहाँ इसलिए यदि वाक्य के दोनों खण्डों में हिंदी वाक्य शैली के अंतर्गत FUTURE TENSE पाए तो WHEN वाले उपवाक्य में PRESENT TENSE का प्रयोग करेंगे जबकि मुख्य उपवाक्य में FUTURE TENSE आएगा | इसके अतिरिक्त अन्य तरह के वाक्य में जहाँ अलग TENSE आते है तो हम उस तरह के TENSE का ही प्रयोग करेंगे | 
जैसे:- WHEN YOU CAME I WAS TAKING MY BREAKFAST. 
जब आप आए तो उस समय मैं नाश्ता कर रहा था | 
जैसे:- वह उस समय वहाँ पहुँचे जब कार्यक्रम समाप्त हो रहा था | 
जैसे:- मैं तब वहा जाऊँगा जब मैं अपने काम से मुक्त हो जाऊँ | 
जैसे:- क्या आप उस समय घर पर नहीं थे जब मैं आपको फोन किया था | 

(2) WHEN का प्रयोग हम उस संदर्भ में भी करते है जब WHEN वाले खण्ड में किसी परिस्तिथि का उल्लेख हो और उस परिस्थिति पर विचार करते हुए जब हम किसी निष्कर्ष पर पहुँचते है तो निष्कर्ष सम्बंधित बात SENTENCE के मुख्य खण्ड में देखने को मिलती है | ऐसे में हम WHEN को समय सुचक शब्द के रूप में नहीं देखते है ,बल्कि यह स्थिति सुचक शब्द होता है | 
जैसे:- WHEN HE IS SO DISOBEDIENT YOU SHOULDN'T KEEP RELATIONSHIP WITH HIM. 
जब वह इतना अवज्ञाकारी है तो तुम्हें उसके साथ संबंध नहीं रखना चहिए | 
जैसे:- जब वह इतने कमजोर है तो वह क्यों यह बोझ उठाते है ?
जैसे:- जब आप उसे जानते नहीं है तो आप कैसे उसे यह सन्देश देंगे ?
जैसे:- जब वेलोग घर पर नहीं है तो तुम किसे वह बात बताओगे ?  


WHENEVER(CONJUNCTION)
(1)WHENEVER का हिंदी अर्थ होता है जब कभी कभी | ऐसे में यह CONJUNCTION के रूप में आता है तो यहाँ भी यह SUBORDINATE CONJUNCTION बनता है | अतः जब दोनों उपवाक्यों में FUTURE TENSE आए हिंदी वाक्य के अनुसार तो हम WHENEVER वाले उपवाक्य में PRESENT TENSE का प्रयोग करेंगे ,जबकि मुख्य उपवाक्य में FUTURE TENSE आएगा | इसके अतिरिक्त जैसे TENSE आता है ,वाक्य भी उसी अनुसार बनते है | 
जैसे:- WHENEVER YOU COME YOU TALK ABOUT PAST 
EXPERIENCES. 
जब कभी भी आप आते है तो आप पिछले अनुभवों के बारे में बात करते है | 
जैसे:- जब कभी भी ऐसी घटना घटी आप उन्हें जिम्मेदार बनाए | 
जैसे:- जब कभी भी वह मुझसे बात किए वह आपका उल्लेख जरूर किए | 
जैसे:- जब कभी भी वह तुमसे मिलेंगे वह इस प्रस्ताव को तुम्हारे सामने जरूर रखेंगे | 
जैसे:- जब कभी भी ऐसा होगा तो हम उस पर विचार करेंगे | 

            
SHARE

Toufique Hasan

Hi.I am toufique and I am admin of this blog.

  • Image
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment