WHILE | Learn English Grammar a to z

WHILE

WHILE(CONJUNCTION)
(1)WHILE का प्रयोग जब हम करते है तो इसके दो हिंदी शब्दार्थ निकलते है जैसे :- जब या जब तक  | यहाँ हम WHILE वाले खण्ड में उस बात की चर्चा करते है जो क्रिया के तौर पर जारी रहती है और साथ ही अवस्था के तौर पर भी जारी रहती है | ऐसे में जहाँ तक अवस्था की बात है ,अवस्था होती ही है एक अनवरत क्रिया जो CONTINUOUS TENSE में आए या ना आए यह अवस्था की अनवरता को उजागर करता है ,जिसे हम निम्नलिखित उदाहरण में बेहतर समझ सकते है |  
जैसे:- WHILE I AM EATING ,I DON'T TALK. 
जब मैं भोजन कर रहा होता हुँ तो मैं बात नहीं करता हुँ | 
जैसे:- WHILE THE ENGLISH RULED HERE ,THEY KEPT EDUCATION STRICT. 
जब तक अँग्रेज यहाँ शासन किए वे शिक्षा को चुस्त-दुरुस्त रखें| 
जैसे:- जब तक आप वहाँ थे आप तनावमुक्त थे | 
जैसे:- जब तक वह काम कर रहे थे वह काफी सक्रिय थे | 
जैसे:- जब तक वह वहाँ ठहरे थे वह काफी क्रियाशील थे अपने काम में | 
जैसे:- जब तुम बोल रहे होते हो तो तुम काफी आक्रामक रहते हो | 

(2)WHILE का प्रयोग हम उस संदर्भ में भी करते है जब हम दो खण्डो में वाक्य को रखते है लेकिन ऐसा देखा जाता है की हम एक काम करते समय दुसरा कार्य भी करते है और इस प्रकार दोनों खण्डों में एक ही SUBJECT आता है | ऐसे में WHILE वाले खण्ड में ना कोई SUBJECT रहता है और ना ही कोई सहायक क्रिया,बल्कि हम WHILE के तुरंत बाद V+ING तथा अन्य शब्दों को रखते है ,और दुसरे खण्ड में SUBJECT+VERB इत्यादि को TENSE के अनुसार रखा जाता है | यहाँ WHILE का हिंदी अर्थ होगा :- के समय  | 
जैसे:- WHILE READING YOU SHOULD NOT THINK ABOUT ANYTHING. 
पढ़ते समय तुम्हें किसी भी चीज के बारे में नहीं सोचना चाहिए | 
जैसे:- मरते समय वह पुलिस को यह बयान दिए | 
जैसे:- घर जाते समय मैं आपसे मिलुँगा | 
जैसे:- उस पर काम का बोझ डालते समय आप इन बातों का ध्यान नहीं रखते है | 
जैसे:- उस दिशा में कदम बढ़ाते समय मैं कुछ महत्वपुर्ण बातों पर ध्यान नहीं दे सका | 

(3)WHILE का प्रयोग हम ऐसे संदर्भ में भी करते है जहाँ हम दो वाक्यों के बीच में एक विरोधाभास देखते है | ऐसे में WHILE वाले खण्ड को बाद वाले हिस्से में रखते है ,जहाँ WHILE का हिंदी अर्थ जबकि होता है |    
जैसे:- HE PRAISES YOU WHILE YOU CRITICIZE HIM. 
वह आपकी प्रशंशा करते है जबकि आप उनकी शिकायत करते है | 
जैसे:- वह उन्हें हमेशा मदद किए जबकि वह पीछे हट गए जब उन्हें मदद करना था | 
जैसे:- मैं इस काम को कर सकता हुँ जबकि वह इसमें दक्ष नहीं है | 
जैसे:- वह झूठ बोल रहे थे जबकि मैं सच जानता था | 
जैसे:- वह एक सम्मानित व्यक्ति है जबकि वे लोग उनके लायक नहीं है | 

(4) WHILE का प्रयोग हम फिर एक बार ऐसे संदर्भ में करेंगे जहाँ दो खण्डों के बीच विरोधाभास रहता है और यहाँ प्रथम खण्ड में WHILE का प्रयोग करते है जहाँ WHILE का हिंदी अर्थ यधपि  होता है | WHILE वाले खण्ड को जब हम पहले रखते है तो मुख्य उपवाक्य के पहले कुछ नहीं आता है खाशकर BUT,YET इत्यादि भले ही इन शब्दों का उल्लेख हिंदी वाक्य में दिखे | 
जैसे :- WHILE INDIA IS A DEVELOPING COUNTRY ,CHINA IS FULLY DEVELOP . 
जैसे: यधपि  भारत एक विकासील देश है पर चीन पुर्णतः विकसित है | 
जैसे:- यधपि आप अपने बच्चों की शिक्षा पर काफी पैसे खर्च करते है पर वे प्रगति नहीं कर रहे है | 
जैसे:- यधपि मैं उन्हें सारी बात बता चुका हुँ फिर भी वह उस पर अम्ल नहीं कर रहे है | 
जैसे:- यधपि वह तुम्हें जानते है पर वह तुमसे अच्छे संबंध नहीं रखना चाहते है |   
                  
SHARE

Toufique Hasan

Hi.I am toufique and I am admin of this blog.

  • Image
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment